GOOD NEWS: एसएमएस में सफल हुआ पहला किडनी केडेवर ट्रांसप्लांट
जयपुर प्रदेश में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सवाई मानसिंह अस्पताल में बीती देर रात पहला कैडेबर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय एक ब्रेन डेड बच्ची तीन लोगों को जिंदगी दे गई। बीती रात इस बच्ची की किडनी एसएमएस अस्पताल के गुर्दा रोग विभाग में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट की गई।
बच्ची का लिवर बुधवार सुबह दिल्ली के आरआर अस्पताल को हवाई जहाज से भेजा गया है। तड़के 3.30 बजे किडनी दाता बच्ची को चिकित्सकों ने आपातकालीन इकाई से अंतिम विदाई दी।
देर रात आई रिपोर्ट
एसएमएस अस्पताल प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि बच्ची को मंगलवार को अस्पताल की कमेटी ने बे्रन डेड घोषित किया था। उसकी किडनी मैच के लिए एचएलए जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए थे। देर रात रिपोर्ट आने के बाद एक मरीज का कैडेबर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
तड़के तक चला ऑपरेशन
ट्रांसप्लांट रात 1.30 बजे शुरू होकर तड़के 4 बजे तक चला। मरीज को प्रत्यारोपण के बाद ट्रांसप्लांट वार्ड में शिफ्ट किया गया। अभी तक उसे पूरी तरह स्वस्थ्य बताया जा रहा है। यूरिन आउटपुट भी तय मानकों के अनुरूप आया है।
# Patrika News, Bhaskar and TOI
ORGAN-ISED MOVE
* This is the first cadaver organ donation at SMS hospital. Earlier, kidney of a living donor was transplanted to another person in the hospital
* Kidneys were tansplanted to two persons
* The liver was airlifted to Delhi from here in an army chopper
जयपुर प्रदेश में किडनी की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को अब बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। सवाई मानसिंह अस्पताल में बीती देर रात पहला कैडेबर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय एक ब्रेन डेड बच्ची तीन लोगों को जिंदगी दे गई। बीती रात इस बच्ची की किडनी एसएमएस अस्पताल के गुर्दा रोग विभाग में भर्ती मरीज को ट्रांसप्लांट की गई।
बच्ची का लिवर बुधवार सुबह दिल्ली के आरआर अस्पताल को हवाई जहाज से भेजा गया है। तड़के 3.30 बजे किडनी दाता बच्ची को चिकित्सकों ने आपातकालीन इकाई से अंतिम विदाई दी।
देर रात आई रिपोर्ट
एसएमएस अस्पताल प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि बच्ची को मंगलवार को अस्पताल की कमेटी ने बे्रन डेड घोषित किया था। उसकी किडनी मैच के लिए एचएलए जांच के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए थे। देर रात रिपोर्ट आने के बाद एक मरीज का कैडेबर किडनी ट्रांसप्लांट किया गया।
तड़के तक चला ऑपरेशन
ट्रांसप्लांट रात 1.30 बजे शुरू होकर तड़के 4 बजे तक चला। मरीज को प्रत्यारोपण के बाद ट्रांसप्लांट वार्ड में शिफ्ट किया गया। अभी तक उसे पूरी तरह स्वस्थ्य बताया जा रहा है। यूरिन आउटपुट भी तय मानकों के अनुरूप आया है।
# Patrika News, Bhaskar and TOI
ORGAN-ISED MOVE
* This is the first cadaver organ donation at SMS hospital. Earlier, kidney of a living donor was transplanted to another person in the hospital
* Kidneys were tansplanted to two persons
* The liver was airlifted to Delhi from here in an army chopper
No comments:
Post a Comment